Hot Posts

6/recent/ticker-posts

SBI Amrit Kalash FD Scheme: – SBI की बेहतरीन योजना, सिर्फ 400 दिनों के निवेश पर मिल रहा है 7.60% का ब्याज

 SBI Amrit Kalash FD Scheme: – SBI की बेहतरीन योजना, सिर्फ 400 दिनों के निवेश पर मिल रहा है 7.60% का ब्याज

SBI Amrit Kalash FD Scheme: – SBI की बेहतरीन योजना, सिर्फ 400 दिनों के निवेश पर मिल रहा है 7.60% का ब्याज

SBI Amrit Kalash FD Scheme: भारत के टॉप बँको में से एक बँक यांनी स्टेट बँक ऑफ इंडिया ने एक बेहतरीन एफडी स्कीम लाँच की थी जो कुचही दिनो मे बंद हो जाएगी। यह स्किल एक रेगुलर कस्टमर के साथ सीनियर सिटिजन के बडी ज्यादा काम की है। क्योंकि यह स्कीम रेगुलर कस्टमर को 7.10% और सीनियर सिटिजनस को 7.60% का ब्याज ऑफर कर रही हैं। और यह स्कीम खाली 400 दिनों के लिए ही है। आइए जानते है इस स्कीम की सारी डीटेलस इस पोस्ट में। 

अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम की आखरी तारीख कौन सी है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यह स्कीम को 15 फरवरी 2023 को सुरू किया था। और तब इस स्कीम की आखरी तारीख 15 अगस्त 2023 थी।लेकिन इस FD स्कीम की लोगों से मिला रिस्पॉन्स देखकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस बेहतरीन स्कीम की आखरी तारीख को बढ़ाया है। और अब यह स्कीम 31 दिसंबर 2023 तक की है।

अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम का ब्याज दर कितना है?

रेगुलर कस्टमर के लिए इस स्कीम में 7.1% तक का ब्याज मिल रहा हैं। और सीनियर सिटीजनस के लिए इस स्कीम में 7.60% का ब्याज मिल रहा हैं।

अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम के फायदे?

1.अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम डोमेस्टिक कस्टमर्स और NRI यानी बाहर रहने वाले कस्टमर्स के लिएं भी उपलब्ध होगी।

2.अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम का ब्याज कस्टमर्स चाहे तो हर महीने, तीन महीने बाद या फिर आधे साल के बाद भी ले सकते है।

3.अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम डोमेस्टिक कस्टमर्स जो 2 करोड़ के कम डिपॉजिट इस स्कीम में रखेंगे।

4.अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम को आप सभी नए तरीके से बना सकते है या फिर अगर आपकी पहले से पुरानी एफडी है तो उसे रिन्यू करके किया जा सकता है।

5.अमृत कलश डिपॉजिट इस पर आप लोन फैसिलिटीस भी ले सकते हो।

6.अगर आपको जल्दी पैसा चाहिए और आप एफडी खत्म होने तक नही रुक सकतें तो यह स्कीम में एफडी Premature Close का भी ऑप्शन उपलब्ध है।

अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम पर कितना टैक्स?

इनकम टैक्स एक्ट के मुताबिक अगर आप इनकम टैक्स स्लैब में आते हो तो आपको इस स्कीम पर TDS (Tax Deducted at Source) को भरना होगा। अगर आपको यह टैक्स नहीं भरना है तो टैक्स की छूट के लिए आपको इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार 15G/15H फॉर्म भरके देना होगा।

अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम को आप कैसे अप्लाई कर सकते है?

आप अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जाकर वहा फॉर्म भरके यह स्कीम का फ़ायदा ले सकते है।

दूसरा ऑप्शन यह है की आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा से SBI Amrit Kalash FD स्कीम में पैसे डाल सकते हैं

और सबसे बेहतरीन ऑप्शन यह है कि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के YONO SBI एप पर जाकर स्कीम को अप्लाई कर सकते हैं।

अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम के लिए इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच में जाकर एफडी करना चाहते है तो यह अपार्टमेंट डॉक्यूमेंटस साथ लेके जाना

एफडी के लिए एकाउंट ओपनिंग फॉर्म-:
1.KYC के लिए आपका आईडेंडिटी प्रूफ ( PAN, आधार कार्ड, 2.वोटर आईडी)
3.एड्रेस प्रूफ के लिए (PAN Card)
4.बैक का पासबुक(Passbook Of Bank)
5.बैंक का चेकबुक(Chequebook Of Bank)


KhabriDunia24 के अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट पड़े





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ