Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Paytm Payment Bank: कल से बंद हो जाएगी ये सर्विसेज, जानें कौन सी रहेगी चालू?

 Paytm Payment Bank: कल से बंद हो जाएगी ये सर्विसेज, जानें कौन सी रहेगी चालू?

Paytm Payment Bank: कल से बंद हो जाएगी ये सर्विसेज, जानें कौन सी रहेगी चालू?

RBI ने Paytm Payment Bank की सर्विसेज पर पिछले महीने ही रोक लगा दी थी। केंद्रीय बैंक RBI ने 15 मार्च तक इन सर्विसेस को बंद करने की बात करी थी। तो ऐसे में सभी लोगों को काफी ज्यादा कंफ्यूजन है कि 15 मार्च के बाद कौन सी सर्विसेज काम करेगी और कौन सी नहीं। और बहुत सारे लोगों के मन में यह भी प्रश्न है कि क्या Paytm बंद होने वाला है, आईए जानते हैं कि आप कल से paytm प्लेटफार्म के किन सर्विसेज को पहले की तरह युज कर पाएंगे।

Paytm Payment Bank

Paytm Payment Bank से जुड़ी कई सर्विसेज को कल से ही ग्राहक युज नहीं कर पाएंगे। भारत रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm Payment Bank पर प्रतिबंध लगा दिया है और 15 मार्च तक का समय दिया गया था, जो कि आज खत्म हो गया है। अब ग्राहकों को कल से इन सर्विसेस को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यहां पर हम उन सभी सर्विसेज के बारे में बात करेंगे जो कल से ही काम नहीं करेंगी।

Paytm Payment Bank: कल से बंद हो जाएगी ये सर्विसेज, जानें कौन सी रहेगी चालू?

ये सर्विसेज रहेगी चालू Paytm में 

० Paytm Payment Bank के सभी यूजर्स अपने खाते या Paytm वॉलेट से मौजूदा पैसे निकाल पाएंगे।

० Paytm Payment Bank वॉलेट बंद करना: पेटीएम के सभी यूजर्स के पास बैलेंस का पैसा दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने का ऑप्शन भी होगा।

० कल चार बैंकों को Paytm Partner Bank बनाया गया है। सभी पार्टनर बैंकों से रिफंड, कैशबैक और स्वीप-इन के साथ Paytm Payment Bank खातों से ब्याज लेना संभव है। जब तक लोगों का बैलेंस पैसा उपलब्ध है, तब तक Paytm Payment Bank खाते से डेबिट कर सकते हैं।

ये सभी सर्विसेज हो जाएगी बंद

० यह अकाउंट लोगों के लिए FASTag या वॉलेट के लिए टॉप अप उपलब्ध नहीं होगा।

० सभी यूजर्स अन्य यूजर से Paytm Bank खाते में पैसा नहीं ले सकेगा।

० सैलरी या अन्य डायरेक्ट ट्रांसफर उपलब्ध भी नहीं होंगे।

० Paytm की जारी फास्टैग बैलेंस को दूसरे फास्टैग में ट्रांसफर किया जा सकता है।

Paytm Payment Bank के माध्यम से आप सभी अपने बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ